50 वर्ष के सभी महिलाओ को अब 1000 रुपये ( 50 warsh me vridha pension yojna jharkhand ) झारखंड राज्य मे महिलाओं ओर एससी , st पुरुषों के लिए नया पेंशन योजना या गया है । पहले सभी को 60 वर्ष के उम्र में पेंशन योजना का लाभ मिलता था लेकिन अब 60 वर्ष को घाट कर 50 वर्ष कर दिया गया है । अब 50 वर्ष की आयु मे ही मिलेगा 1000 रुपये प्रति महीने का पेंशन योजना का लाभ झारखंड के योग्य लभुकों को ।
किसको मिलगा योजना का लाभ
झारखंड के सभी महिला और एससी एसटी श्रेणी के पुरुष इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं । इस योजना का आवेदन का पूरा प्रोससेस ऑफलाइन है । इस योजना का आवेदन आपके पंचायत कार्यालय से होगा । लभुकों को अपने पंचयत के मुखिया या पंचायत सचिव के पास अपना आवेदन पत्र को जमा करना होगा । Vridha Pension List Jharkhand 2024 Vridha pension online apply jharkhand
आवेदन के क्या लगेगा दस्तावेज
डोकोमेंट्स क्या लगेगा ?
1. आधार कार्ड
- बैंक पासबूक
3. पासपोर्ट साइज़ फोटो
- फॉर्म जो आपको पंचायत सचिव या मुखिया के पास जल्द मिलेगा ।
- यदि एससी एसटी पुरुष आवेदक को जाती प्रमाणपत्र
फॉर्म को रेड्डी करके आपको पंचायत सचिव के पास जमा करना है ।
Vridha Pension List Jharkhand 2024 वृदधा पेंशन योजना लिस्ट देखने के लिए आप इस वैबसाइट मे जाइए https://nsap.nic.in/statedashboard.do?method=intialize