Vridha Pension Apply Jharkhand– झारखंड सरकार 50 वर्ष की आयु में वृद्धा पेंशन की योजना लाई है । इस योजना का आवेदन चालू हो गया है जल्द से जल्द आवेदन कीजिए। आवेदन करने के लिए फॉर्म और आवेदन का पूरा प्रोसेस हम लोग इस आर्टिकल में जानेंगे।
50 वर्ष की आयु में वृद्धा पेंशन सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन।
इस योजना का लाभ किनको मिलेगा
50 वर्ष की आयु में वृद्धा पेंशन का लाभ झारखंड के हर एक वर्ग के महिलाओं को मिलेगा। साथ ही कुछ वर्ग के पुरुष को भी इस योजना का लाभ मिलेगा जैसे की अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पुरुष को 50 वर्ष के आयु में ही वृद्धा पेंशन योजना का लाभ मिलेगा लेकिन इनको अलग से कुछ और डॉक्यूमेंट देना पड़ेगा जो कि हम लोग आगे जानेंगे।
आवेदन में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा
- आधार कार्ड का फोटो कॉपी
- पासपोर्ट साइज का एक फोटो
- वोटर कार्ड का फोटो कॉपी
- राशन कार्ड का फोटो कॉपी
- पेंशन योजना का फॉर्म
- एससी एसटी वर्ग के पुरुष के लिए जाति प्रमाण पत्र
50 वर्ष की पेंशन योजना का फोरम आप टेलेग्राम ग्रुप से डौन्लोड कर सकते है । नीचे दिये टेलेग्राम icon मे क्लिक करके जॉइन हो सकते हैं .
पेंशन योजना का फॉर्म जमा कहां पर करें (Vridha Pension Apply Kaise Kare)
पेंशन योजना का फॉर्म आपको ऑफलाइन जमा करना होगा आपके पंचायत के मुखिया जी के पास या फिर आपके गांव के वार्ड सदस्य के पास या आपके पंचायत के पंचायत समिति पंचायत सचिव किसी भी जनप्रतिनिधि और पंचायत पदाधिकारी के पास आप जमा कर सकते हैं। पेंशन योजना के फार्म के साथ आपको आवश्यक दस्तावेज जो कि ऊपर में मैंने बताया उसके साथ आपको जमा करना पड़ेगा।
50 वर्ष वृद्धा पेंशन योजना का फॉर्म जमा होना शुरू हो गया है सरकार का आदेश आ गया है। जितना जल्द हो सके आप इसको जमा कर दीजिए अपने पंचायत कार्यालय में।
पेंशन का पैसे कितना और कब मिलना शुरू होगा
पेंशन योजना का फॉर्म जमा करने के बाद आपके डॉक्यूमेंट का जांच किया जाएगा और पंचायत कार्यालय के माध्यम से आपका डॉक्यूमेंट को ब्लॉक पहुंचाया जाएगा और वहां पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से आपके पेंशन को स्वीकृति मिलने के बाद दो महीने के अंदर पेंशन योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
50 वर्ष में पेंशन योजना के अंतर्गत प्रति महीने ₹1000 लभूक के खाता मे दिया जाएगा।
- PM किसान योजना संपूर्ण जानकारी| Pm Kisan Yojana
- फ्री सिलाई मशीन+ट्रेनिंग+3 लाख लोन। Free silai machine yojana 2024 online apply
- 50 वर्ष के 158600 लाभुक वृद्धाओं को पेंशन कि पहली किस्त। Vridha pension kaise check kare
- पीएम सूर्य घर योजना। 300 यूनिट प्रतिमहिने फ्री बिजली। Pm surya ghara yojana apply online
- चंपाई सरकार का पहला बजट । jharkhand budget 2024 128900 करोड़ का बजट बच्चों से बुजुर्गों तक को मिली सौगात