Pm Vishwakarma Yojna :- पीएम विश्वकर्मा योजना भारत सरकार के द्वारा चलाई गई योजना है। इस योजना अंतर्गत भारत के कोई भी व्यक्ति 18 प्रकार के व्यवसाय के लिए 3 लाख लोन ले सकते है बिना किसी गारंटर के। इस योजना में व्यवसाय शुरू करने के लिए 2 प्रकार का ट्रेनिंग दिया जाता है, बेसिक और एडवांस। ट्रेनिंग के दौरान 500 रूपये प्रतिदिन रहना खाना और 15 हजार का तुलकिट e वाउचर दिया जाता है।
PM Vishwakarma Yojana योजना के मुख्य बिंदु
- भारत सरकार द्वारा 13000 करोड़ रु के बजट का प्रावधान ।
- 18 पारंपरिक व्यावसायिक शामिल ।
- शिल्पकार और कारीगरों को ID कार्ड और प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
- पहले चरण में ₹100000 तक का और दूसरी चरण में ₹200000 तक की सहायता केवल 5% की ब्याज दर पर।
- योजना के तहत मिलेगा कौशल विकास प्रशिक्षण, टूल्किट लाभ डिजिटल लेनदेन के लिए इंसेंटिव और मार्केटिंग सपोर्ट ।
- प्रशिक्षण के दौरान ₹500 प्रतिदिन की मजदूरी और रहने खाने की व्यवस्था ।
Pm Vishwakarma Yojana kya hai Pm Vishwakarma Yojana benefits
किस-किस को मिलेगा लाभ Pm Vishwakarma Yojana benefits
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत भारत के किसी भी राज्य के कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकते हैं जो निम्न व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, या शुरू कर चुके हैं और आर्थिक सहायता की जरूरत है।
- कारपेंटर
- नाव बनाने वाले
- अस्त्र बनाने वाले
- लोहार
- ताला बनाने वाले
- हथोड़ा और टूलकिट निर्माता
- सुनार
- कुम्हार
- मूर्तिकार
- मोची
- राजमिस्त्री
- डलिया चटाई झाड़ू बनाने वाले
- पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले
- नाई
- मलकार
- धोबी
- दर्जी
- मछली का जाल बनाने वाले
उपरोक्त 18 प्रकार में से कोई भी प्रकार का व्यवसाय यदि आप शुरू करना चाहते हैं या फिर कर रहे हैं तो पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन कैसे करें
Pm Vishwakarma Yojana Online Apply :-पीएम विश्वकर्म योजना का आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र या सीएससी csc जाना पड़ेगा। इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपका आधार में मोबाइल नंबर का लिंक होना जरूरी है । इसका आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है। डॉक्यूमेंट लिस्ट –
- आधार कार्ड (मोबाइल no लिंक होना चाहिए)
- बैंक पासबुक
- राशन कार्ड
- आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
उपरोक्त सभी डाक्यूमेंट्स को लेकर आपके नजदीकी सीएससी या प्रज्ञा केंद्र जाना पड़ेगा वहां से आपका ऑनलाइन आवेदन कर दिया जाएगा।
ऑनलाइन अप्लाई करने के कितने दिन बाद योजना का लाभ मिलेगा ( Pm Vishwakarma Yojana benefits )
- ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आपके पंचायत के ग्राम प्रधान या मुखिया जी से संपर्क करके आपका आवेदन को अप्रूव करना पड़ेगा ।
- उसके बाद जिला स्तर से अप्रूवल अपने आप हो जाएगी और इसका एसएमएस आपको रजिस्टर्ड फोन में मिल जाएंगे।
- फाइनल डीसी दम से अप्रूव हो जाने के बाद आपको ट्रेनिंग के लिए कॉल आएगा।
- ट्रेनिंग के लिए कॉल आने के बाद अपने नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर में रजिस्ट्रेशन कराकर 5 दिन का बेसिक ट्रेनिंग कर लेंगे।
- ट्रेनिंग के दौरान आपको रहना खाना और ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रेनिंग कंप्लीट हो जाने के बाद भेज दिया जाएगा साथ ही जाने आने का ₹1000 भाड़ा भी दिया जाएगा ।यह सभी पैसे आपके बैंक अकाउंट में मिलेंगे जो कि अपने पीएम विश्वकर्म योजना का रजिस्ट्रेशन करते समय बैंक अकाउंट नंबर दिए थे ।
- ट्रेनिंग कंप्लीट कर लेने के बाद आपका एक असेसमेंट होगा एक छोटी सी एग्जाम होगी उसको पूरा कर लेने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा और उसे सर्टिफिकेट के आधार से आप अपने नजदीकी बैंक से ₹100000 की लोन ले सकते हैं ।
- ₹100000 लोन को पुनः चुकाने के बाद 15 दिन का ट्रेनिंग आपको दोबारा से एडवांस ट्रेनिंग करना पड़ेगा और उसके बाद सर्टिफिकेट मिलेगी और उसके बाद आप ₹200000 का लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- सभी लोन में केवल 5% की सालाना ब्याज आपको लगेंगे।
- इस योजना का लाभ परिवार में एक ही व्यक्ति ले सकते हैं ।
Pm pm pm pm pm
নমস্কাৰ মাননি মুখ মন্তী মশুদয় অমই কাঠ মিস্তীৰী কাম
মই বীস্বকৰমা আচনীৰ ভাগ লোৱা
পাৰীম
নমস্কাৰ মাননি মুখ মন্তী মশুদয় অমই কাঠ মিস্তীৰী কাম কৰু
মই বীস্বকৰমা আচনীৰ ভাগ লোবো
পাৰীম