PM किसान योजना संपूर्ण जानकारी| Pm Kisan Yojana

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Pm Kisan Yojana
Pm Kisan Yojana

Pm Kisan Yojana :- पीएम किसान योजना का पूरा नाम प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना है |भारत सरकार के द्वारा के द्वारा यह योजना 24 फरवरी 2019 में लाया गया था। इस योजना अंतर्गत भारत के सभी राज्यों के किसानों को प्रति वर्ष 6000 रूपये तीन किस्तों में दिया जाता है । ताकि भारत के किसान इस पैसे का प्रयोग करके अपने खेती का काम कर सके । चलिए इस आर्टिकल में हम लोग प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तार से जानेंगे । जैसे इस योजना का लाभ किसको मिलता है और नए किसान इस कल्याणकारी योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं इत्यादि। साथ ही पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को कितना पैसा मिलता है।

पीएम किसान योजना में कितना पैसा मिलता है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को प्रति वर्ष 6000 रूपये दिया जाता है। प्रतिवर्ष पहली किस्त की राशि 2000 रूपये जून से जुलाई महीने के बीच दिया जाता है। दूसरी किस्त किस्त राशि 2000 रूपये अक्टूबर से नवंबर महीने के बीच में दिया जाता है। प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का तीसरा किस्त का राशि 2000 रूपये फरवरी से मार्च महीने के बीच में दिया जाता है। इस तरह प्रतिवर्ष 2000 रूपये का 3 किस्त किसानों के खाते में दिया जाता है । कुल मिलाकर 6000 रूपये प्रतिवर्ष इस योजना का लाभ भारत के सभी राज्यों को मिलता है।

पीएम किसान योजना का पैसे कैसे मिलता है

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसे योग्य लाभुको के अकाउंट में डीबीटी (DBT) मतलब डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से योग्य किसानों के खाता में 2000 भेजा जाता है। किसानों को अपने बैंक अकाउंट में DBT लिंक करना पड़ता है उसके बाद ही pm Kisan yojna का पैसे उनके बैंक खाते में भेजा जाता है।

अपने खाता में DBT चालू क्यों है करना जरूरी

पीएम किसान योजना का पैसे अपने बैंक अकाउंट में लेने के लिए अपने बैंक खाता में DBT -NPCI अपने खाता में लिंक करना पड़ता है। पहले पीएम किसान योजना का पैसे अकाउंट mood से किसानों को भेजा जाता था, वैसे समय में dbt कि जरूरत नहीं था लेकिन अब किसानों को इस योजना का पैसे आधार मूड के माध्यम से भेजा जाता है यानि की आपका जिस भी बैंक अकाउंट में आधार जुड़ा हुआ है उसी खाता में योजना का पैसा जाएगा। आज के समय में लगभग सभी सरकारी योजना का पैसा डीबीटी के माध्यम से ही भेजा जाता है ।

अपने खाता में DBT -NPCI चालू yes करने का प्रोसेस

Pm Kisan Yojana अपने बैंक खाता में DBT चालू करने के लिए आपको अपना बैंक का ब्रांच जाना पड़ेगा जहां से आपका खाता खोला हुआ है। यदि आप कोई कियोस्क/ मिनी बैंक / csp से खाता खुलवाये हैं तो आपको उसका बड़ा ब्रांच जाना होगा जहां से मिनी बैंक लिंक किया गया हो। ब्रांच जाने के बाद वहां पर डीबीटी लिंक करने का फॉर्म आप बैंक से ही मांग लेंगे जो आपको बैंक फ्री में प्रोवाइड करेंगे। उस फॉर्म में मांगे गए आवश्यक जानकारी को आपको फिल कर देना है जैसे आपका नाम, आपका आधार संख्या, आपका बैंक अकाउंट संख्या , आपका मोबाइल संख्या, इत्यादि। फार्म को पूरा भर लेने के बाद आपको उस फॉर्म में कस्टमर सिग्नेचर का ऑप्शन जहां जहां मिले वहा आपको साइन या टिप लगाना है। उसके बाद आपको आपका आधार कार्ड का जेरॉक्स उसी फॉर्म के साथ अटैच कर देना है। आधार कार्ड के जेरॉक्स में भी आप साइन/ टिप लगा देंगे। अब आपका फॉर्म तैया हो चुका है । इस फॉर्म को आप ब्रांच में जमा कर दीजिए। फार्म जमा कर देने के बाद आपके आवेदन को बैंक के द्वारा प्रोसेस किया जायेगा । उसके 24 घंटे में ही आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक हो जायेगा और आपका डीबीटी भी चालू हो जाएगा।

किसको मिल सकता है पीएम किसान योजना लाभ

पीएम किसान योजना का लाभ भारत के 9 करोड़ों किसानों को मिल रहा है । यदि आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और आप किसान है, आपके परिवार में किसी भी व्यक्ति को पीएम किसान योजना का लाभ यदि नहीं मिल रहा है। आपके परिवार में किसी का सरकारी नौकरी नहीं है। कोई भी व्यक्ति सरकार को टैक्स अदा नहीं करते हैं। तो ऐसी स्थिति में आप प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के हकदार है।

नया आवेदन का प्रोसेस

पीएम किसान योजना का नया आवेदन online माध्यम से होता है। यदि आप योग्य लाभुक हैं तो आप खुद से या नजदीकी CSC/प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से करा सकते हैं। पीएम किसान योजना का आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • जमीन का खतौनी/पर्चा और लगान रसीद
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड (यदि हो तो)

यदि आप खुद से पीएम किसान आवेदन कर रहें हैं तो बिना किसी id पासवर्ड के पीएम किसान का official website से कर सकते है। खुद से आवेदन के लिए आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है क्योंकि otp के माध्यम से आपका ekyc होगा। यदि आप csc/प्रज्ञाकेंद्र के माध्यम से आवेदन कराते हैं तो आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं भी है तो आपका फिंगर के माध्यम से ekyc हो जाएगा।

आवेदन के कितने दिन बाद पीएम किसान का पैसे मिलेगा

अप्रूव हो जाने के बाद आपका पीएम किसान सम्मान निधि का id मिल जायेगा। इसके बाद आपको पीएम किसान सम्मान निधि का पैसे मिलना शुरू हो जाएगा डीबीटी के माध्यम से ।

आपका आवेदन का स्टेटस को आप पीएम किसान निधि का official website से ऑनलाइन देख सकेंगे कि आपका आवेदन कहां तक पहुंचा approve हुआ या रिजेक्ट। यदि आपका आवेदन रिजेक्ट होने की स्थिति में आप अपने आवेदन को सुधार कर सकेंगे जिसके बाद आपका आवेदन पुनः जांच के लिए जाएगा और दुबारा सारा कुछ सही होने पर अप्रूवल मिलेगा।

पीएम किसान योजना के लाभुकों को पैसे मिलना बंद हो जाता है, क्यों?

Pm Kisan Yojana नीचे दिए हुए कुछ कारणों से योग्य किसानों को पीएम किसान का पैसे मिलना बंद हो जाता है। यदि आपको भी इस योजना का पैसे नहीं मिल रहा है तो पीएम किसान सम्मान निधि का official website में अपना स्टेटस चेक कीजिए।

लैंड सीडिंग Noपीएम किसान के कुछ लाभुकों को लेंड सीडिंग Yes करना जरूरी होता है। कुछ किसानों का लैंड सीडिंग no हो जाने के कारण पीएम किसान का पैसे मिलना बंद हो गया है। लैंड सीडिंग yes है या no ये आप पीएम किसान के official website पर देख सकते हैं। No रहने पर आपने जमीन का कटोनी/पर्चा और हाल का लगन रसीद के साथ आधार कार्ड और पीएम किसान का वेबसाइट से निकाला हुआ status को अपने अंचल कार्यालय/ तहसील/कृषि कार्यालय में से किसी एक कार्यालय में जमा करके लैंड सीडिंग yes कराया जा सकता है। आवेदन जमा करने के बाद 30 दिन तक अधिकतम समय लगता है इस प्रोसेस को पूरा होने में। फिर जैसे लैंड सीडिंग yes हो जाए रुके हुए सभी किस्त की राशि किसान के बैंक खाता में एक साथ भेज दिया जाता है।
ekyc Noवैसे किसान जिनका आवेदन 2021 या उससे पहले हुआ हो सभी को किसान का ekyc करना अनिवार्य है क्योंकि उस समय आवेदन करते समय ekyc नहीं हुआ था जो अभी अनिवार्य कर दिया गया है । यदि आपका पैसा ekyc नहीं होने के कारण बंद हो गया है तो आप खुद से ekyc कर सकते है पीएम किसान का official website से आधार में जुड़ा मोबाइल न पर otp आएगा उसे सत्यापन करने के बाद आपका ekyc पूरा हो जायेगा। यदि आप खुद से नहीं करना चाहते तो अपने नजदीकी CSC/प्रज्ञा केंद्र से करा सकते हैं । खुद से ekyc करने के लिए आपके आधार में मोबाइल नंबर का लिंक होना जरूरी नहीं है, लेकिन प्रज्ञा केंद्र से ekyc कराने के लिए आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी नहीं है।
आधार बैंक अकाउंट dbt Noयदि किसी किसान का आधार से बैंक अकाउंट लिंक नहीं है डीबीटी चालू नहीं है तो पहले चालू करना होगा उसके बाद ही पीएम किसान योजना का पैसा मिलेगा। DBT चालू करने का प्रोसेस ऊपर में बताए हैं कृपया देख लीजिए।
Not eligibility यदि कोई किसान भाई पीएम किसान योजना का लाभुक बनने योग्य नहीं है यानी उनके परिवार में किसी और लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है या परिवार में कोई सरकारी नौकरी वाला हो या सरकार को टैक्स पेमेंट करता हो तो ऐसे व्यक्ति को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
Voluntary Surrender यदि कोई किसान जानबूझ कर या अनजाने में पीएम किसान के साइट से voluntary Surrender कर दिए हैं तो इस प्रकार के पीएम किसान योजना का पैसे नहीं मिलेगा।
Payment Stop by state Payment Stop by state यदि किसी भी किसान का pm किसान योजना stop हो गया है, तो दुबारा चालू करने के लिए अपने अंचल/तहसील कार्यालय या कृषि कार्यालय में जाकर पीएम किसान योजना संबंधित पदाधिकारी के पास आवेदन देकर सुधार करना होगा। यदि आप योग्य लाभुक हैं तो इस प्रोसेस से आपका सुधार हो जायेगा। उसके बाद पीएम किसान का पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।

Leave a Comment