PM Kisan Land seeding:- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का Land seeding को Yes करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट को आपके अंचल कार्यालय या तहसील में जमा करना पड़ेगा । इस आर्टिकल में हम लोग पीएम किसान योजना लेंड सीडिंग का पूरा प्रोसेस को जानेंगे।
पीएम किसान सम्मन निधि Land seeding Yes कराने का सही प्रोसेस
पीएम किसान योजना का लैंड seeding यस करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट को आपको तहसील या अंचल कार्यालय में जमा करना पड़ेगा ।
- लाभुक का आधार कार्ड
- लाभुक का पीएम किसान सम्मन निधि का स्टेटस
- जमीन का पुराना पर्चा या ऑनलाइन पर्चा
- जमीन का नवीनतम या करंट रसीद
यह चार प्रकार का डॉक्यूमेंट को आपको आपके अंचल कार्यालय या तहसील में जमा करना पड़ेगा साथ ही आपको संबंधित अधिकारी से संपर्क करके यह पता करना पड़ेगा कि आपका Land seeding Yes कितने दिनों के अंदर कर दिया जाएगा। वैसे लैंड seeding आपका फॉर्म जमा करने के बाद 15 दिनों के अंदर हो जाएगा । यदि आपके फॉर्म के ऊपर सही तरीके से पदाधिकारी के द्वारा कार्य किया जाए ।
पीएम किसान सम्मन निधि का स्टेटस कैसे निकाले
PM kisan status:- पीएम किसान सम्मन निधि का Land seeding Yes करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मन निधि योजना का ऑफिशियल वेबसाइट में जाना पड़ेगा। वहां पर आपको नो योर स्टेटस का एक ऑप्शन मिलेगा जिसमें क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन नंबर आपको फिल करना है और जो कैप्चा आपको नजर आ रहा है उसको fill करके गेट ओटीपी पर क्लिक करना है । आपका फोन में 4 डिजिट का ओटीपी जाएंगे जिसको fill करके गेट डाटा पर आपको क्लिक करना है । इतना करते ही आपका पीएम किसान सम्मन निधि का प्रोफाइल ओपन हो जाएगा, जिसमें आपका नाम आपका एड्रेस आपका मोबाइल नंबर और भी बहुत कुछ आपको देखने को मिलेगा इसको आपको प्रिंट आउट निकालना है जहां पर आपका Land seeding no लिखा हुआ मिलेगा।
यदि फॉर्म जमा करने के बाद भी लैंड सेटिंग यस नहीं हो रहा है तो क्या करें
Land seeding फॉर्म को कार्यालय में जमा करने पर भी आपका Land seeding Yes नहीं हो रहा है, तब आप पीजी पोर्टल में इससे संबंधित शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आपको क्रोम ब्रोजर में पीजी पोर्टल लिखकर सर्च करना है और वहां पर आईडी पासवर्ड बना देने के बाद आप ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं कि आपके द्वारा लैंड seeding का सभी दस्तावेज को संबंधित अधिकारी के पास जमा किया गया फिर भी आपका लैंड seeding 15 दिनों के अंदर yes नहीं हुआ। पीजी पोर्टल में शिकायत करने की 1 महीने के अंदर आपका Land seeding Yes 100% हो जाएगा । यदि आप पहले ऑफलाइन फॉर्म को जमा करके पीजी पोर्टल में शिकायत करते हैं तो।
Land seeding Yes होने के बाद पुराने रुके हुए किस्त मिलेंगे या नहीं
यदि लैंड seeding आपका Yes हो जाती है तो आपका जितने भी रुका हुआ किस्त है सभी एक साथ आपका अगले किस्त के साथ ही मिल जाएंगे। और पीएम किसान योजना का पैसा आपको मिलना चालू हो जाएगा।
Kisan Land seeding Yes Kaise Kare
Land sending problem