Paytm Bank Banned RBI ने Paytm बैंक पर लगाया लगाम, बंद होगा बैंक? जानिए क्या है सच्चाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Paytm Bank Banned : 🚫 भारत में लोकप्रिय कंपनी Paytm , अधिकतर लोग इस्तेमाल करते हैं यह बैंक हमें Paytm Payments Bank की भी सर्विस देती है। लेकिन Paytm Payments Bank के ग्राहकों के लिए एक बड़ी बुरी खबर आई है।

1. आरबीआई ने Paytm Payments Bank पर क्या एक्शन लिया पेटीएम बैंक बंद ।
2. क्या अब Paytm App बंद हो जाएगा ?
3. Paytm के शेरों में हुआ नुकसान ।

इसका कारण यह है कि आरबीआई ने Paytm Payments Bank Ltd के ऊपर बड़ा एक्शन लिया है जिस वजह से Paytm Payments Bank के यूजर्स बहुत परेशान है क्योंकि उनको यह नहीं पता कि अब Paytm Payments Bank के यूजर के साथ क्या प्रॉब्लम्स आएगी।

इसीलिए आज के पोस्ट में पेटीएम पेमेंट बैंक बंद की पूरी डिटेल हम लोग जानने वाले हैं।

आरबीआई ने Paytm Payments Bank के ऊपर क्या एक्शन लिया

RBI का कहना है कि Paytm ने ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की रिपोर्ट में उन्होंने कई नियमों का उल्लंघन किया है।

जिस वजह से आरबीआई ने एक्शन लेते हुए 29 फरवरी से Paytm Payments Bank के ग्राहकों के लिए पैसे को क्रेडिट और डिपाजिट करने की सुविधा को बंद करने का निर्णय लिया है। यानी 29 फरवरी के बाद Paytm Payments Bank से पैसे डिपाजिट और विड्रोल नहीं कर पाएंगे। अधिकतर सर्विस जो Paytm Payments Bank से जुड़ी है आरबीआई ने रोक लगा दी है।

Paytm Fast Tag और Paytm FASTag की सुविधा पर भी रोक लगा दी है। आप फिर भी जो पैसे बैलेंस आपके पेटीएम फास्टैग में बच्चा है उसका इस्तेमाल कर सकेंगे पर बैलेंस खत्म होने के बाद इसमें रिचार्ज के लिए पेटीएम बैंक का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे ।

क्या अब पेटीएम एप बंद हो जाएगा

Paytm App बंद नहीं होने वाला है। पेटीएम एप पहले के जैसा इस्तेमाल कर सकेंगे। आरबीआई ने Paytm Payments Bank के ऊपर प्रतिबंध लगाया है ना कि Paytm की दूसरी अन्य Services पर।

Paytm App पर यूपीआई रिचार्ज बिजली बिल भुगतान पानी का भुगतान Paytm गोल्ड आदि सभी तरह के सर्विसेज बिना किसी दिक्कत का इस्तेमाल कर सकेंगे। इन सभी सर्विसेज का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी दूसरा बैंक का उसे करना पड़ेगा जैसे SBI, HDFC, INDIAN, AXIS, बैंक इत्यादि।

Paytm के शेयरों में नुकसान

Paytm के शेरों में 20% की गिरावट आई है आरबीआई की सख्त निर्देश के बाद। शेयर मार्केट में Paytm की कंपनी One97 Communication Limited के नाम से जाने जाते हैं।

Paytm के CEO विजय शर्मा ने मीडिया से बताई की 29 फरवरी के बाद भी Paytm से यूजर सभी तरह के सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकेंगे और इसके लिए दूसरे बैंकों का पार्टनरशिप भी करने वाले हैं। ग्राहकों को किसी भी बात की चिंता नहीं है।

आशा है कि इस पोस्ट से आपको Paytm Payments Bank के बारे में जानकारी मिली होगी और यहां तक पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद । 🙏

बिहार के छोटे गांव के लड़के ने youtube देखकर बनाया करोड़ों की कंपनी – Free Sarkari News

Copyright © 2024 Free Sarkari News

Leave a Comment