झारखंड के पंचायतों में 2 नया वेकेंसी | ग्रामसभा से चयन। New vacancy jharkhand 2024 New job apply

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New vacancy jharkhand 2024 :- झारखंड कि पंचायतों में आया नया वैकेंसी। झारखंड कि पंचायत में मोबिलाइजर और फैसिलिटेटर का होगा चयन ग्राम सभा के माध्यम से। झारखंड सरकार इन्हें देगी सैलरी और पंचायत के अंदर इन्हें करना होगा सरकारी काम।

दोनों वैकेंसी क्या है और चयन का प्रक्रिया

झारखंड के अंदर पंचायतों में दो प्रकार के वैकेंसी आया हुआ है जिनमें से एक है मोबिलाइजर और दूसरा है फैसिलिटेटर का। इन दोनों वैकेंसी को ग्राम सभा के माध्यम से चयन किया जाएगा ग्रामीण इनका चयन करेंगे और पंचायत के अंदर इन सभी को मिलेगी नियुक्ति। चयन की प्रक्रिया में ग्रामीण होंगे मुख्य और गांव के ग्राम प्रधान वार्ड सदस्य और मुखिया के निगरानी में चयन होगा।

मोबिलाइजर का काम और सैलरी

New vacancy jharkhand 2024 – झारखंड के अंतर्गत कुल 2066 ग्राम पंचायत में एक-एक ग्राम सभा मोबिलाइजर का प्रावधान ROSA की वार्षिक कार्य योजना में दिया गया है। निर्देशानुसार उपयुक्त प्रावधान के आलोक में अनुसूचित क्षेत्र अंतर्गत कुल 2066 ग्राम पंचायत में पूर्व से कार्यरत पंचायत स्वयंसेवकों में से एक स्वयंसेवक से ग्राम सभा मोबिलाइज का कार्य लिए जाने का निर्णय लिया गया है। ग्राम सभा मोबिलाइज का चयन संबंधित ग्राम पंचायत में ग्राम सभा के माध्यम से पूर्व से कार्य पंचायत स्वयंसेवकों में से किया जाएगा। चयनित ग्राम सभा मोबिलाइजर को उनके कार्य के विरुद्ध ₹4000 प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि के रूप में भुगतान अनुमानित होगा।

ग्राम सभा मोबिलाइजर को प्रोत्साहन राशि हेतु RGSA के NSA अकाउंट से संबंधित जिला पंचायत राज पदाधिकारी के चाइल्ड अकाउंट में राशि लिमिट की जाएगी।

अतः उपयुक्त के आलोक में अनुरोध है कि अपने जिला अंतर्गत अवस्थित पैसा ग्राम पंचायत में प्रयुक्त भीम का पालन करते हुए अनुसूचित क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत में एक-एक ग्राम सभा मोबिलाइजर का चयन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा की जाए।

पंचायत फैसिलिटेटर के चयन और सैलरी

New vacancy jharkhand 2024 -निर्देश अनुसार उपयुक्त विषय के संबंध में कहना है कि जन योजना अभियान 2003 अंतर्गत ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण हेतु एक-एक पंचायत फैसिलिटेटर के चयन का निर्णय लिया गया है। इन पंचायत फैसिलिटेटर का चयन संबंधित ग्राम पंचायत में ग्राम सभा के माध्यम से पूर्व में चयनित चार पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों में से किया जाएगा। चयनित पंचायत फैसिलिटेटर को उनके कार्य के विरुद्ध ₹1000 प्रोत्साहन समान राशि के रूप में भुगतान करने का निर्णय लिया गया है। पंचायत फैसिलिटेटर का कार्य अभियान के दौरान ही लिया जाना है।

चयनित पंचायत फैसिलिटेटर को निर्धारित प्रोत्साहन राशि का भुगतान राज्य योजना अंतर्गत क्षमता विकास प्रशिक्षण मत से किया जाएगा एवं इस निमित्त आवंटन उपलब्ध कराने की कार्रवाई अलग से की जा रही है।

चयन में ग्रामीणों की भागीदारी

चयन करते समय ग्रामीणों का मत जरूरी है ग्रामीण अपने अनुसार से चयन कर सकेंगे योग्यता या फिर पूर्व में किए गए कार्य के आधार पर। ग्रामीणों को चयन में समझदारी का काम लेना होगा क्योंकि इनके माध्यम से बहुत सारे सरकारी काम किया जाना है और सही आदमी का चयन करना जरूरी है ताकि गांव के गरीबों को लाभ मिल सके।

सरकार के द्वारा जारी किया गया लेटर को आप नीचे देख सकते हैं।

Leave a Comment