झारखंड के सभी पंचायतों में अबुआ आवास योजना Abua Awas Yojna List 2024 फ़ाइनल लिस्ट आ गयी है । इस लिस्ट मे जिस व्यक्ति या महिला का नाम उस पंचायत के टार्गेट के अंदर रंक में होगा सभी को अबुआ आवास योजना का लाभ मिलेगा । Abua Awas Final List Jharkhand कि लिस्ट को कैसे देखें चलिये जानते हैं , इसके अंतर्गत 2 लाख रुपये झारखंड सरकार देती है ओर नरेगा से 95 मजदूरी यानि 24225 रुपये मिलती है ।
अबुआ आवास योजना टारगेट – 8 लाख
वर्ष | अबुआ आवास योजना टारगेट |
2023-24 | 2 लाख |
2024-25 | 3 लाख 50 हजार |
2025-26 | 2 लाख 50 हजार |
अबुआ आवास योजना का फाइनल लिस्ट Abua Awas Final List Jharkhand देखने के लिए आपको अपने पंचायत के मुखिया जी और पंचायत सचिव से संपर्क करना पड़ेगा | झारखंड के हर एक पंचायत में अबुआ आवास योजना का फाइनल लिस्ट 2024 25 का आ चुका है साथ में आपको उस लिस्ट में रैंक भी देखने को मिलेगा , और रैंक में यदि आपका टारगेट के अंदर रैंक मिल जाती है तो आपको इसी वर्ष अबुआ आवास योजना Abua Awas Yojna List 2024 का लाभ जरूर मिलेंगे तो फाइनल लिस्ट में आपको रैंक भी देखना है, जिससे आपको यह पता चल सके कि अबुआ आवास योजना का पैसे आपको कब मिलेगा। यदि रैंक और टारगेट लगभग बराबर हो तो आपका रजिस्ट्रेशन इसी वर्ष हो जाएगा और आपके अकाउंट में पैसे बहुत ही जल्द मिल जाएंगे।
आबूआ आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
आबूआ आवास योजना लिस्ट में अपना नाम के साथ आपको ये भी देखना जरूरी है कि आपको सूची में कितना रैंक दिया है।
ऊपर मे दिये लिस्ट के जैसा ही आपको अपना पंचयत का Abua Awas Final List Jharkhand का फ़ाइनल लिस्ट आपके पंचयत के मुखिया और पंचायत सचिव के पास मिलेगा । उनसे संपर्क करके आप लिस्ट लीजियेऔर उसमे अपना नाम देखिये साथ मे देखिये की आपको कितना rank रेंक मिला है । आपके पंचयत मे जितना टार्गेट आया है उतना रंक तक के लोगो को फ़रवरी तब अबुआ आवास योजना का पैसा मिल जाएगा ।
मुझको घर का जरूरत है