अबुआ आवास गड़बड़ी का जांच आदेश : CM चंपाई सोरेन। Abua awas yojna jharkhand

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अबुआ आवास गड़बड़ी :- Abua awas yojna jharkhand अबुआ आवास योजना का फाइनल सूची पूरे झारखंड के हर एक पंचायत में लगभग आ चुकी है और फाइनल सूची में कहीं कहीं यह देखने को मिल रहा है कि योग लाभकों को अबुआ आवास योजना का लाभ नहीं दे रहा है ऐसे न्यूज़ सोशल मीडिया में भी आपको देखने को मिल रहा होगा जैसे कि ट्विटर में न्यूज़पेपर में या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में।

अबुआ आवास योजना गड़बड़ी में जांच का आदेश अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी को देखते हुए झारखंड के नए मुख्यमंत्री श्री चंपाई सोरेन ने एक लेटर जारी किया है और उसके माध्यम से अबुआ आवास योजना में जहां कहीं भी गड़बड़ी हो रही है । उन सभी जगह पर यदि जरूरत पड़े तो दोबारा जांच और संबंधित अधिकारी या जनप्रतिनिधि या कोई भी विचोलियां जो की गड़बड़ी में सम्मिलित है उनके ऊपर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

अबुआ आवास योजना में हो रहे गड़बड़ी को रोकने के लिए जारी किए गए लेटर को आप नीचे देख सकते हैं ।

अबुआ आवास योजना का शिकायत कैसे और कहां करें ।

अबुआ आवास योजना का शिकायत दो तरीके से किया जा सकता है – Online और ऑफलाइन

Online शिकायत कैसे करेंऑफलाइन शिकायत कैसे करें
Online शिकायत करने के लिए आप भारत सरकार के द्वारा जारी किए गए पीजी पोर्टल में कर सकते हैं । शिकायत करने के लिए इस लिंक में क्लिक कर सकते हैं ।आवेदन लिखकर आप प्रखंड विकास पदाधिकारी ( BDO)के पास शिकायत कर सकते हैं ।
अबुआ आवास योजना का शिकायत aay का ऑफिशियल वेबसाइट में भी कर सकते हैं। इसके लिए यहां क्लिक करेंआवेदन लिखकर आप उपयुक्त (DC) या उप विकास आयुक्त (DDC) को शिकायत कर सकते हैं।

अबुआ आवास योजना का पैसा कब मिलेगा

अबुआ आवास योजना का पैसा मिलना शुरू हो गया है। झारखंड के वे सभी लाभोंकों को जिनका सिलेक्शन इस साल का टारगेट के रूप में हुआ है, उन सभी का जियो टैग और रजिस्ट्रेशन हो रहा है। 13 फरवरी 2024 को दुमका में मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन के द्वारा दुमका जामताड़ा और देवघर के लाभोंको को अबुआ आवास योजना का पहले किसकी राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाता में भेजा गया। अबुआ आवास योजना का पहली किस्त की राशि फरवरी तक में झारखंड के सभी लाभों को जिनका की टारगेट के रूप में सिलेक्शन हुआ है उनको मिल जाएगा। Abua awas yojna jharkhand

अबुआ आवास योजना का फाइनल सूची कैसे देखें

अबूआ आवास योजना का फाइनल सूची अभी ऑफलाइन आपके पंचायत में आ गया है । इसके लिए आप अपने पंचायत के मुखिया जी से या पंचायत सचिव या पंचायत सेवक से संपर्क कीजिए वहां से सूची आप प्राप्त कर सकते हैं। यदि पंचायत कार्यालय के माध्यम से आपको सूची उपलब्ध नहीं कराई जा रही है तो आप अपने प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं उनका आवेदन दे सकते हैं कि अबुआ आवास योजना का सूची हमें दिया जाए। Abua awas yojna jharkhand

Leave a Comment